‘लव लेटर’ के प्रोड्यूसर तरूण सोनी ने किया खुलासा- “हां मैंने भी कभी लव लेटर लिखा था”

मिसाल न्यूज़

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लव लेटर’ 17 जून को जोर-शोर के साथ प्रदर्शित होने जा रही है। ‘लव लेटर’ के प्रोड्यूसर तरूण सोनी काफ़ी समय से फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। ‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा किया कि “हां मैंने भी कभी लव लेटर लिखा था। फ़िल्म ‘लव लेटर’ से मेरे खुद के कुछ अनुभव जुड़े हुए हैं।“

सिनेमा तो मानो तरूण सोनी के ख़ून में है। उनके पिता शंकरलाल सोनी बरसों से फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े रहे हैं। तरूण उसी परिपाटी को आगे बढ़ा रहे हैं। तरूण डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में उस समय बड़ा नाम बन गए, जब ‘राजा छत्तीसगढ़िया-1’ रिलीज़ हुई थी। ‘राजा छत्तीसगढ़िया-1’ की सफलता के पीछे जो भी कारण रहे थे उसके पीछे एक बड़ा कारण तरूण का योजनाबद्ध तरीके से फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन माना गया था। फिर तरूण डिस्ट्रीब्यूशन तक ही  सीमित नहीं रहे। उन्होंने फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतरने की ठान ली। को प्रोड्यूसर के रूप में फ़िल्म ‘राजा भैया एक आवारा’ से जुड़े, जिसके स्टार कलाकार अनुज शर्मा हीरो थे। अब अमित जैन एवं तरूण सोनी ने मिलकर ‘लव लेटर’ प्रोड्यूस की है। तरूण कहते हैं- “लव लेटर की कहानी मेरी ही लिखी हुई है। डायेक्टर उत्तम तिवारी जी ने इसकी पटकथा व डायलॉग लिखकर इसे सुंदर स्वरूप दिया। ‘लव लेटर’ का सपना जो पूरा होने जा रहा है उसमें अहम् भूमिका अमित जैन जी की रही है। ‘लव लेटर’ केवल कल्पना मात्र नहीं है मेरा अपना व्यक्तिगत अनुभव है। मैंने भी कभी लव लेटर लिखा था। अब ये मत पूछियेगा किसे? ‘लव लेटर’ के लिए उत्तम जी, अमित जी व मेरे दिमाग में शुरु से मन कुरैशी थे। ये ज़रूर सोच रखा था कि हीरोइन कोई नई लेंगे। थोड़ी ही खोज में हमें सृष्टि तिवारी जैसा सुंदर चेहरा मिल गया। ये मेरा अनुभव रहा है कि यदि कोई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सफल होती है तो उस सफलता के पीछे म्यूज़िक का बड़ा रोल रहता है। उत्तम तिवारी जी निर्देशक होने के अलावा खुद बड़े म्यूज़िक डायरेक्टर हैं। उन्होंने सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद एवं अनुपमा मिश्रा जैसे बेहतरीन सिंगरों का गानों में काफ़ी अच्छा उपयोग किया है। इंस्टाग्राम पर ‘लव लेटर’ के गानों की रिकॉर्ड तोड़ रील बन चुकी है और यू ट्यूब पर भी गाने छाए हुए हैं। ‘लव लेटर’ में लव के साथ कॉमेडी है। भरपूर इमोशंस है। मन एवं सृष्टि के कुछ इमोशनल सीन्स सिने प्रेमियों के मन को छू जाएंगे। बस इंतज़ार है 17 जून का। 17 को छत्तीसगढ़ के 41 सिल्वर स्क्रीन में ‘लव लेटर’ लगने जो जा रही है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *