मिसाल न्यूज़
रायपुर। अपने घर में हुई चोरी के मामले को बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव चंद्रा ने आज विधानसभा में उठाया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब चोरी हुई तब वहां के थानेदार को पता चला कि विधायक का घर यह है।
शून्यकाल में बसपा विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि पिछले दिनों मैं घर से बाहर था और मेरी पत्नी व बच्ची रायपुर में थे। मुझे ख़बर लगी की घर में चोरी हो गई है। घर लौटने के बाद एफआईआर कराया। जैजैपुर विधानसभा में हत्या के आरोपी तो पकड़ में आ जाते हैं लेकिन चोर पकड़ में नहीं आते। चोर विधायक के घर घुस जा रहे हैं इसका मतलब यही हुआ कि उनमें पुलिस का खौफ नहीं है। मेरे निवास क्षेत्र में जो थाना है वह थानेदार पिछले एक साल से वहां पदस्थ है। चोरी की घटना के बाद पहली बार उसने विधायक का घर देखा। आज चोरी की घटना हुई कल को जान का भी खतरा हो सकता है। मेरे घर से 2 लाख 15 हजार नगद एवं 15 तोला 4 ग्राम सोना चोरी गया। मैं विधायक हूं इसलिए अपनी बात को इस सदन में रख पाया, लेकिन आम आदमी अपनी पीड़ा को कहां पर ले जाकर रखेगा। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधायक का प्रोटोकाल मुख्य सचिव से ऊपर होता है। किसी थानेदार को अपने थाना क्षेत्र में स्थित विधायक का घर नहीं मालूम हो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हर थानेदार को अपने क्षेत्र के विधायक से ज़रूर मिलना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारे विधायक ननकीराम कंवर के यहां भी चोरी हो चुकी है। एक आईएएस अफसर के यहां भी हुई है। मुख्यमंत्री विधायकों की सूरक्षा निश्चित करें।