मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर में पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय आर्ट, लिट्रेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल का समापन आज रात्रि हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जाने-माने फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग बसु थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़ी हस्तियां अनुराग बसु के हाथों सम्मानित हुईं।
फेस्टिवल में आज डाक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘लाल जोहार’ का प्रदर्शन हुआ। यह फ़िल्म श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी को समर्पित है। इसके अलावा फीचर फ़िल्म ‘माई क्लाइंट्स वाइफ’, ‘फोर सम’, शार्ट मूवी ‘क्रमशः’, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘महूं कुंंवारा तहूं कुंवारी’ एवं हिन्दी फ़िल्म फ़िल्म ‘चमन बहार’ दिखाई गई।
कार्यक्रम के आयोजक कुणाल शुक्ला एवं प्रीति उपाध्याय ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य आर्ट, लिटरेचर और फिल्म के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना था। हमने पहली बार यह आयोजन किया है और जनता से शानदार प्रतिसाद मिलने पर हम उत्साहित हैं।
ये हस्तियां हुईं सम्मानित
संतोष जैन, मनोज वर्मा, रॉकी दासवानी, अलीम बंसी, राजकुमार सोनी, रुनझुन जैन, आकाश सोनी, सुनील सोनी, कैप्टन नीरज विक्रम, लक्ष्मण चौहान, तुलेंद्र पटेल, संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, उर्वशी साहू, उपासना वैष्णव, तोरण राजपूत, प्रबोध रंजन साहू, विष्णु मंडल एवं काजल सोनबेर