मिसाल न्यूज़
गुलाबी ठंड के बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘साथी रे’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार मन कुरैशी और मुस्कान साहू की जोड़ी 3 साल बाद एक बार फिर ‘साथी रे’ से दर्शकों के बीच आ रही है। फिल्म के निर्देशक अनुपम भार्गव और निर्मात्री रेनू वर्मा हैं। प्रयोगवादी फ़िल्म निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया कि “साथी रे लीक से हटकर है। इसमें आपको जबरदस्त एक्शन, रोमांस, कॉमेडी एवं सस्पेंस देखने मिलेगा। संगीत सुनील सोनी का है। अनुपम भार्गव कहते हैं- “इसे न सिर्फ मैंने निर्देशित किया है बल्कि यह मेरी ही लिखी हुई फ़िल्म है। मन कुरैशी व मुस्कान साहू के अलावा पुष्पेंद्र सिंह, अजय पटेल, नीतिका भार्गव, राजेश पांड्या, शैलेंद्र भट्ट, लतीश भांगे, अरुण भांगे, सुमित दुआ एवं उमेश गोस्वामी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। कोरियोग्राफी आर्यन पांडे ने की है। सिनेमेटोग्राफर रजत सिंह राजपूत हैं। फाइट मास्टर रामा जूडो चेन्नई से हैं। वीएफएक्स प्रबीर दास का है। एडिटर गौरांग त्रिवेदी हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक मनोहर यादव ने दिया है। फ़िल्म के गाने और ट्रेलर SRK म्यूजिक CG के यू ट्यूब चैनल पर धमाल मचा रहे हैं।”