मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति सलाहकार गौरव व्दिवेदी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ देखने मैग्नेटो मॉल पहुंचे। फ़िल्म देखने के बाद गौरव व्दिवेदी ने कहा कि ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ मन को छू जाने वाली फ़िल्म है। रोमांटिक होने के साथ इसमें देश भक्ति का मैसेज है। हीरो शील वर्मा एवं एक्ट्रेस पूजा शर्मा समेत सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। ये कम बड़ी बात नहीं कि इस फ़िल्म के लिए कैमरा आरुषि बागेश्वर जैसी कम उम्र की एक बच्ची ने चलाया है। इससे यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के हर क्षेत्र में महिलाओं का दखल बढ़ा है। यह फ़िल्म छोटे-बड़े सभी को देखनी चाहिए।
पीवीआर मैग्नेटो मॉल में पहुंचे गौरव द्विवेदी का स्वागत फिल्म के डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह, राइटर कॉस्टिंन साहू, डीओपी आरुषि बागेश्वर, मैनेजमेंट कंट्रोलर वाहिद खान , जाने-माने लोक कलाकार एवं फ़िल्म अभिनेता विजय मिश्रा ‘अमित’ तथा विकास शर्मा ने किया।