मिसाल न्यूज़
जानी-मानी चरित्र अभिनेत्री उर्वशी साहू अपनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ की रिलीज़िंग का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। उर्वशी कहती हैं ‘दिया बाती’ में मैंने जो रोल किया है वैसा पहले कभी नहीं किया। इसमें मेरा नेगेटिव किरदार है। मेरा किरदार ही फ़िल्म में नया मोड़ लाता है और वहां से कहानी तेजी से आगे बढ़ती है।
उर्वशी साहू कहती हैं- “मैं दिया तैं मोर बाती के पोस्टर एवं ट्रेलर से छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों को पता चल चुका है कि यह एक हॉरर फ़िल्म है। चूंकि फ़िल्म रिलीज़ के एकदम क़रीब है, अतः इसकी कहानी पर ज़्यादा कुछ कहना ठीक नहींं होगा। इतना ज़रूर बता देती हूं कि मेरा किरदार फ़िल्म के अन्य सभी प्रमुख किरदारों के सामने मुश्किलें खड़ी करता है। डायरेक्टर अभिषेक सिंंह ने मुझसे काफ़ी अच्छा काम निकलवाया है। प्रोड्यूसर पवन तातेड़ जी एवं अभिषेक सिंंह ने जिस तरह एकदम डिफ्रेंट सब्जेक्ट चुना है, ऐसे और भी डिफ्रेंट सब्जेक्ट छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सामने आने चाहिए। साउथ के सिनेमा में यही होता है। यही वजह है कि वहां का सिनेमा हर तरफ देखा जा रहा है। उर्वशी कहती हैं- “4 मार्च मेरे लिए इसलिए बड़ा दिन होगा क्योंकि ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ रिलीज़ होने जा रही है।
उर्वशी आगे बताती हैं- “पिछले दिनों मैं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की कहानी पर बन रही ‘द अजीत जोगी’ की शूटिंग में व्यस्त रही। इस फ़िल्म में मैं जोगी जी की मां की भूमिका निभा रही हूं। इस समय फ़िल्मों के अलावा लोक कला मंच एवं सामाजिक कार्यक्रमों में काफ़ी व्यस्त हूं। उर्वशी साहू इंटरटेनमेंट के यू ट्यूब चैनल के लिए बनाए गए एक अलबम में पुराना ददरिया नए रूप में सामने आया। ‘एक गोटी मारो रे…’ इस पुराने ददरिया को नई धुन और नये शब्दों के साथ फ़िल्माया गया। इसका फ़िल्मांकन मेरे और जाने-माने अभिनेता करण खान पर हुआ है।”