मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में दिलेश साहू अब एक बड़ा चेहरा बन चुके हैं। यह साल उनके लिए और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण होगा। उनकी जाने-माने फ़िल्म मेकर के साथ की गई बड़े बजट की फ़िल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। शुरुआत 4 मार्च को ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ से शुरु होने जा रही है। दिलेश बताते हैं- “मैं दिया तैं मोर बाती एक बेहतरीन प्रेम कहानी होने के साथ हॉरर मूवी है। इसके कुछ दृश्य रोंगटे खड़े कर देंगे।”
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान दिलेश ने कहा- “डायरेक्टर अखिलेश सिंह जी ने जब ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ का कॉसेप्ट सुनाया तब सोचा भी नहीं था कि यह हॉरर सब्जेक्ट कई तरह का अनुभव देने वाला रहेगा। इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग धमतरी में हुई। रात को होटल के बंंद कमरे में जब अगले दिन की तैयारी के लिए स्क्रीप्ट पढ़ रहा होता तो भय पैदा होता था, आंखों से नींद उड़ जाती थी। दो-तीन बार ऐसा भी हुआ कि स्क्रीप्ट को खोलकर वापस रख दिया और दूसरे दिन सेट पर पहुंचकर ही तैयारी की। धमतरी में लक्ष्मी भवन बड़ी सी हवेली है, जहां पूरी रात शूट चलता था। एक-एक हॉरर सीन पर ख़ूब मेहनत होती थी। इस फ़िल्म का वीएफएक्स का जो काम हुआ है उसे आप देखते ही रह जाएंगे। हॉरर के कारण बेकग्राउंड म्यूज़िक पर भी ख़ास मेहनत हुई है। प्रोड्यूसर पवन तातेड़ जी ने इस फ़िल्म में अपनी ओर से कोई कमी नहीं होने दी है। इस फ़िल्म में शहर है और गांव भी। कॉलेज के सीन हैं जो युवा वर्ग को लुभाएंगे। छत्तीसगढ़ के त्यौहारों का भी बख़ूबी चित्रण इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा। अनिकृति चौहान और आपकी जोड़ी ‘दिया बाती’ से पहली बार पर्दे पर आ रही है, उनके साथ कैसी ट्यूनिंग रही, यह पूछने पर दिलेश बताते हैं- अनिकृति अपने सहयोगी कलाकारों का काफ़ी सपोर्ट करती हैं। ‘दिया बाती’ के बाद मेरी उनके साथ ‘चल हट कोनो देख लिही’ एवं ‘तेही बनबे मोर दुलहनिया’ आएंगी।