मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने आज रायपुर दक्षिण तथा रायपुर उत्तर दोनों विधानसभाओं से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी पेश की। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दोनों विधानसभाओं के लिए टिकट हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष उन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि एजाज़ ढेबर पूर्व में NSUI के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।