मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में अस्तित्व में आई नई राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज अपने 31 प्रत्याशियों की घोषणा की। साथ ही 21 बिन्दुओं वाली संकल्प पाती (घोषणा पत्र) भी जारी हुई। जोछपा के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा के ऐसे कई लोग जो टिकट से वंचित हो गए हमारे संपर्क में हैं। शेष प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी।
आज पत्रकार वार्ता में जोछपा प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि 21 अक्टूबर को एयरपोर्ट रोड फुंडहर मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व्दारा एक क्षेत्रिय राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की घोषणा की गई। इसका पंजीयन हो चुका है। हमें छड़ी चुनाव चिन्ह मिला है। हमने जिन प्रत्याशियों की घोषणा की उनमें अधिकांश युवा हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों को आजमा कर देखा जा चुका है और इनसे निराशा ही हाथ लगी। छत्तीसगढ़ के युवा पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी पाने संघर्ष करते रहे और आउटसोर्सिंग के माध्यम से यहां दूसरे रोजगार पाते रहे। कांग्रेस को राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़ में कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला। दूसरे राज्यों के लोगों को यहां से राज्यसभा भेजा जाता रहा। यहां की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़िया वाद की बात करती है। अब तक न तो ये राज काज की भाषा बन पाई है और न ही स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई लिखाई का माध्यम बन पाई है। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ने ही यहां धर्मांतरण के नाम पर राजनीति की और राजनीति के धर्म को भूला दिया।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी
रायगढ़ से सुनील मिंज
खरसिया से यशवंत निषाद
कटघोरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव (सोनू)
लोरमी से परसराम यादव
मुंगेली से नोबिल नवरंग
तखतपुर से जयचंद कश्यप
बिल्हा से संतोष साहू
मस्तूरी से बॉबी पात्रे
सक्ती से तूफान सिंह चंदेल
चंद्रपुर से सतीश पांडेय
जैजैपुर से रामपाल कश्यप
खल्लारी से गेंदलाल डडसेना
बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी
कसडोल से डॉ देवेश वर्मा
भाटापारा से चंद्रकांत यदु
रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू
रायपुर पश्चिम से श्रीमती ऋचा वर्मा
रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग
रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर
अभनपुर से यश साहू
कुरूद से बसंत साहू
धमतरी से निखलेश साहू देवान
गुण्डरदेही से डॉ संदीप बेलचंदन
पाटन से मधुकांत साहू
दुर्ग शहर से पंकज चतुर्वेदी
भिलाईनगर से ऋतुराज वर्मा
वैशालीनगर से योगेश साहू
अहिवारा से अरुण गंधर्व
साजा से राजेंद्र पटेल
नवागढ़ से जितेंद्र देशलहरा
राजनांदगांव से मनीष देवांगन