सराही जा रही ‘दुल्हा राजा’… पसंद किए जा रहे गाने… कलाकारों का अभिनय उम्दा…

मिसाल न्यूज़

गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शित हुई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘दुल्हा राजा’ दर्शकों व्दारा सराही जा रही है। इस फ़िल्म से हीरो राज वर्मा की 12 साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी हुई है। वर्मा इस फ़िल्म के राइटर एवं डायरेक्टर भी हैं। कलाकारों का अभिनय तो उम्दा है ही साथ ही फ़िल्म के गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। फ़िल्म में दहेज कुप्रथा के खिलाफ बड़ा संदेश है।

‘दुल्हा राजा’ विशुद्ध पारिवारिक फ़िल्म है जो नायक (राज वर्मा) एवं नायिका  (काजल सोनबेर) के इर्द-गिर्द घुमती है। नायिका का माता-पिता, तीन भाइयों एवं दो भाभियों का भरा पूरा परिवार है। तीसरे भाई की शादी एक घरेलू लड़की (अंशु दास) से होती है और यहीं से कहानी में जबरदस्त घुमाव आता है। इसके बाद नायक एवं नायिका के विवाह के बाद कहानी में और नया रंग चढ़ता है। अत्याचारी किस्म के जितने करैक्टर हैं सब के होश ठिकाने लगने शुरु हो जाते हैं। फ़िल्म में जहां ट्रेजडी है तो हास्य कलाकार (संजय महानंद, शैलेन्द्र भट्ट, हेमलाल कौशल तथा मनीषा वर्मा) अपनी हरकतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। हीरो राज वर्मा एवं खलनायक मनमोहन ठाकुर के बीच मारधाड़ वाले सीन भी हैं। कुल मिलाकर ‘दुल्हा राजा’ मनोरंजक मसाला फ़िल्म है, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फ़िल्म में प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, राजू शर्मा, अनुराधा दुबे, सोहैल खान, क्रांति दीक्षित, राकेश यादव, राखी बंजारे एवं दिव्या नागदेवे  ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। संगीत सुनील सोनी का है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम नीरज वर्मा ने बखूबी संभाला है। कैमरा तोरण राजपूत ने चलाया है। सहायक निर्देशक संतोष गुप्ता, प्रोडक्शन मैनेजर धनराज साहू एवं मार्केटिंग हेड लकी रंगशाही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *