रायपुर। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे अजय वर्मा का 6मई को निधन होने के तुरंत बाद निर्वाचन आयोग ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए 15 लाख रूपए की अनुग्रह प्रतिकर राशि जारी की। आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे स्वर्गीय अजय वर्मा के डगनिया स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी श्रीमती नीलू वर्मा को 15 लाख का चेक सौंपा। स्वर्गीय अजय वर्मा नगर निगम की जनसंपर्क शाखा में कार्यरत थे।