मिसाल न्यूज़
शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘हंडा’ के स्टार कास्ट का ओपन मीट 29 जून को दोपहर 1 बजे तिरुपति भवन (रावण भाटा) के सामने भाटागांव में होने जा रहा है। इस दौरान ‘हंडा’ के स्टार हीरो अमलेश नागेश समेत अमृता कुशवाहा एवं अनिल सिन्हा जैसे सितारे मौजूद रहेंगे। ‘हंडा’ के प्रोड्यूसर मोहित साहू एवं डायरेक्टर अमलेश नागेश हैं।
‘हंडा’ का प्रमोशन युद्ध स्तर पर पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि ओपन मीट की नई परंपरा की शुरुआत करने वाला एन. माही फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाउस है। इसके पहले एन. माही ने ‘गुईयां’ का ओपन मीट रखा था और उसके भी हीरो अमलेश नागेश ही थे। ‘हंडा’ के गाने यू ट्यूब पर इतिहास रचते जा रहे हैं। ‘हंडा’ पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म है जिसका ट्रेलर 500 प्लस जारी हुआ, जो कि एक ही समय में सिंगल स्क्रीन समेत फेस बुक, इंस्टा एवं यू ट्यूब पर रिलीज़ हुआ। ‘हंडा’ का गीत “लुका ले तोर चेहरा…” दो दिनों तक पूरे भारत वर्ष में नंबर वन ट्रेडिंग पर था। ‘हंडा’ टीम से जुड़े लोगों का कहना है “ऐसा प्रमोशन हम पहली बार देख रहे हैं।“ फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकार नीरज उइके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, अमित गोस्वामी, लतीश भांगे, रूद्रा रादपूत, मोहित जोशी, हेमलाल कौशल एवं राजेश पंड्या हैं।