रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने गोकुल नगर गौठान में पहुंचकर गौ माता को गुड़ खिलाकर गौ सेवा की। निगम कमिश्नर ने उपायुक्त स्वास्थ्य श्री ए. के. हालदार,जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा की उपस्थिति में गोकुल नगर गौठान की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गोकुल नगर गौठान में रह रहे लगभग 650 गौवंश के मवेशियों के लिए चारा और पानी सहित परिसर की साफ – सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया।