मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मंत्रालय (महानदी भवन, नया रायपुर) में वर्षों से एक ही विभाग में जमे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदोन्नति एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत चलते हुए एकपक्षीय भारमुक्त करने की मांग की है।
मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपूत ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिख ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि मंत्रालय के विभिन्न विभागों में कतिपय कर्मचारी अधिकारी दीर्घ अवधि से उच्चतर पदों में पदोन्नति के पश्चात् भी जमे हुए हैं। कुछ का स्थानांतरण अन्य विभागों में होने के पश्चात् भी विभागीय सचिवों से कार्य आवश्यकता इत्यादि का लेख करवाकर, स्थानांतरण रूकवाने में सफल हो जाते हैं। यह स्थिति मंत्रालय जैसी सर्वोच्च शासकीय संस्था/कार्यालय की पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है। पूर्व में भी संघ द्वारा मौखिक लिखित में इस स्थिति से आपको अवगत कराया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्त मांग के अनुक्रम में संभवतया कार्यवाही शुरू किये जाने की सूचना प्राप्त होते ही ऐसे किस्म के कुछ अधिकारी/कर्मचारी पुनः सक्रिय हो गये हैं एवं विभिन्न माध्यमों यथा मंत्रियों एवं सचिवों से नोट शीट इत्यादि लिखवाकर सामान्य प्रशासन विभाग के ऊपर दबाव बनाने का अनुचित प्रयास कर रहे हैं। संघ का अनुरोध है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्वस्थ परंपरा विकसित किये जाने के प्रयास को धता बताने वाले ऐसे घाघ किस्म के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री की अनुशंसा के अलावा अन्य किसी भी स्तर की अनुशंसा पर कार्यवाही न करें। साथ ही ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों को पदोन्नति/स्थानांतरित विभागों हेतु एकपक्षीय कार्यमुक्त करें।