मिसाल न्यूज़
रायपुर। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने आज नया रायपुर स्थित अपने सरकारी बंगले में गृह प्रवेश कर लिया। नेताम नया रायपुर में शिफ्ट होने वाले पहले मंत्री हैं। राज्यपाल रमेन डेका एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समेत अन्य मंत्रियों एवं जन प्रतिनिधियों ने नेताम के नये निवास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
राज्यपाल रमेन डेका आज रामविचार नेताम के सेक्टर-24 नया रायपुर स्थित निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने निवास परिसर में रूद्राक्ष का पौधा लगाया। उनके साथ प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नेताम को नए आवास में प्रवेश के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को नया रायपुर के सेक्टर 24 में नूतन आवास एम-05 आबंटित किया गया है। नेताम ने अपने परिजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर आवास में गृह प्रवेश किया।