रायपुर नगर निगम 8 हजार से अधिक मकान आवासहीन लोगों को आबंटित कर चुका… सभी में लोग निवासरत…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप रायपुर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अब तक 8 हजार 289 आवासों का निर्माण कर इन्हें आवासहीन परिवारों को आबंटित किया जा चुका है। आबंटिती प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के सुविधायुक्त आवासों में निवासरत हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत रायपुर नगर निगम स्वीकृत 11 हजार 581 आवासों में से 8 हजार 289 आवास का निर्माण पूर्ण कर इन्हें आबंटित कर चुका है। शेष 2 हजार 944 आवासों का निर्माण कार्य एवं आवास आबंटन प्रक्रिया के पूर्णता की ओर है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों के कार्य की प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग नगर निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर द्वारा निरन्तर की जा रही है। अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र प्रवर्तित बीएसयूपी योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा 11 हजार 962 आवासों का निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण करवाने के पश्चात् उनमें राजधानी शहर की विभिन्न 40 मलिन बस्तियों के रहवासियों को व्यवस्थापित किया गया है। व्यवस्थापित किये गए सभी रहवासी बीएसयूपी योजना अंतर्गत निर्मित आवासों में निवासरत हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रगतिरत शेष 2 हजार 944 आवासों के कार्य आवास आबंटन की कार्यवाही नियमानुसार प्रक्रिया अंतर्गत शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *