मिसाल न्यूज़
रायपुर। आईएएएस मयंक चतुर्वेदी रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक एवं आईएएस चंद्रकांत वर्मा रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी प्रबंध संचालक एवं आरडीए सीईओ दोनों ही प्रभार आईएएस अभिजीत सिंह के पास था। अभिजीत सिंह को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद पर पदस्थ करते हुए गृह विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मयंक चतुर्वेदी जो वर्तमान में रायपुर जिला पंचायत के सीईओ हैं उन्हें स्मार्ट सिटी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंद्रकांत वर्मा स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त प्रबंध संचालक रहे हैं।
अभिजीत सिंह
मयंक चतुर्वेदी
चंद्रकांत वर्मा