मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ की जानी-मानी म्यूज़िक कंपनी आरूग म्यूज़िक अब नई फिल्मों और अलबम का संगीत भी रिलीज़ करेगी। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्टार कलाकार एवं आरूग म्यूज़िक के डायरेक्टर अनुज शर्मा ने आज यह घोषणा की।
अनुज शर्मा ने बताया कि आरूग म्यूज़िक फिल्म और अलबम के निर्माता को अपना संगीत रिलीज़ करने के लिए बड़ा प्लेटफार्म देगा। यह बेहतर विकल्प प्रदान करने के पीछे उद्देश्य यह है कि निर्माता को अधिक से अधिक लाभ हो सके। इसके अलावा आरूग म्यूज़िक सेवाएं लेने वाले निर्माताओं की फ़िल्म व अलबम को अपने सोशल साइट्स पर भी भरपूर प्रमोट करेगा। हमारे इस कदम से विशेषकर उन नई प्रतिभाओं के लिए भी रास्ते खुलेंगे जो अपना प्रोडक्ट तैयार तो कर लेते थे लेकिन सिनेमा व संगीत प्रेमियों तक पहुंचाने उनके पास कोई जरिया नहीं होता था। आरूग म्यूज़िक न सिर्फ उनके स्तरीय प्रोडक्ट का स्वागत करेगा बल्कि उन्हें अधिकतम लाभ पहुंचाने का प्रास करेगा। उल्लेखनीय है कि हालिया रिलीज़ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मार डारे मया म’ का संगीत आरूग म्यूज़िक के बैनर तले रिलीज़ हुआ था, जिसे लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ के सिनेमा व संगीत प्रेमियों ने देखा और सुना।