रायपुर स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति की बैठकः जी.ई. रोड पर बने यूथ हब से चौपाटी हटाई जाए… मांस-मटन का खुले में विक्रय न हो…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में रायपुर स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति की पांचवीं बैठक आज हुई। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया है कि राजधानी रायपुर के आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने नगर निगम, यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण सहित सभी अनुषंगी विभाग मिलकर रणनीति तैयार कर सुदृढ़ योजना पर काम करें। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जी.ई. रोड पर बने यूथ हब से चौपाटी स्थानांतरित करने व इस क्षेत्र को विद्यार्थियों अध्ययन हेतु उपयुक्त स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मांस-मटन का विक्रय खुले में न हो, इसके लिए नगर निगम अपनी निगरानी बढ़ाए एवं गुमास्ता लाइसेंस की शर्तों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी भी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होकर नगर विकास गतिविधियों, चुनौतियों व आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में प्रगतिरत व पूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते जनसंख्या घनत्व के कारण अन्य महानगरों की तरह यातायात प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती है, अतः ट्रैफिक व्यवस्था पर नये सिरे से ठोस पहल की आवश्यकता सर्वोपरि है। यातायात नियंत्रण प्रणाली के तहत स्थापित कैमरे व सिग्नल सतत् रूप से कार्य करते रहें। इसकी नियमित निगरानी की जाए। साथ ही यातायात घनत्व व अधिक ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों, चौक-चौराहों के व्यापक सर्वेक्षण हेतु एजेंसी नियुक्त करते हुए भावी योजनाओं का निर्धारण किया जाए। उन्होंने आईटीएमएस अंतर्गत संचालित रोड सिग्नल की समयावधि व समय अंतराल का रिव्यू कर इसे सुगम यातायात के अनुरूप संचालित करने के निर्देश स्मार्ट सिटी व यातायात पुलिस को दिए। यातायात उल्लंघन पर आईटीएमएस प्रणाली के स्वचालित चालानी कार्यवाही के अनुरूप निर्धारित अर्थदंड की कम वसूली पर बैठक में असंतोष व्यक्त किया गया एवं कहा कि अर्थदंड की वसूली के लिए व्यापक प्रबंध करें। यातायात पुलिस को यह भी निर्देशित किया गया है कि प्राप्त राजस्व आय का निर्धारित अंश रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को उपलब्ध कराएं। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किए जा रहे विकास, सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यों की चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि शहरी तालाबों एवं उद्यानों को एक मॉडल के तौर पर विकसित करें, जो दूसरे शहरों के लिए भी अनुकरणीय रहें।

प्रगतिरत कार्यों के संबंध में अग्रवाल ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित मटन मार्केट, शास्त्री बाजार, जोनल रोड, बूढ़ा तालाब परिक्रमा पथ, रजक गुड़ी, महराजबंध तालाब, नरैया, खो-खो व प्रहलदवा तालाबों के अतिशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य योजना तैयार करने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों व गणमान्य नागरिकों के सुझाव शामिल किए जाएं, जिससे कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप प्रोजेक्ट का निर्धारण हो सकें एवं इनकी उपयोगिता से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो सकें। उन्होंने परामर्शदात्री समिति में विषय विशेषज्ञ संस्थानों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। चेम्बर अध्यक्ष पारवानी ने भी बैठक में उपयोगी सुझाव दिए। अग्रवाल ने कहा कि ऐसे किसी भी बहुमंजिला भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा न दें, जिससे यातायात बाधित होने की संभावना है। उनके निर्देश पर अब यातायात विभाग भवन अनुज्ञा के पूर्व अपनी अनापत्ति जारी करेगा, जिसके आधार पर निर्माण अनुमति हेतु अग्रिम कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जाएगी। बूढ़ातालाब सरोवर के फौव्वारे को नियमित रूप से संचालित करने एवं ध्वनि विस्तार यंत्रों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, महापुरूषों के जीवन गाथाओं व सुविचारों के प्रसारण के निर्देश उन्होंने दिए, जिससे सरोवर का आकर्षण बढ़े एवं परिवार सहित स्थानीय नागरिक ऐसे स्थलों के भ्रमण के लिए प्रेरित हों।

विधायक राजेश मूणत ने कहा कि परियोजनाओं का लाभ नागरिकों को निरंतर मिलता रहे, इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर नोडल संस्था निर्धारित करें, जो प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद परियोजनाओं के संचालन एवं संधारण की सतत मॉनिटरिंग करेंगे। मूणत ने सुझाव दिया कि पूर्ण परियोजनाओं के संधारण व संचालन के लिए नोडल विभाग अवश्य तय करें, जिससे परियोजनाओं का लाभ स्थानीय नागरिकों को बिना किसी असुविधा के दीर्घ अवधि तक मिलता रहे।  बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, डी.एस.पी. ट्रैफिक गुरजीत सिंह, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, एन.जी.ओ. बंच ऑफ फूल्स के फाउंडर सतीश भुवालका सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *