रायपुर दक्षिण उप चुनावः कांग्रेस ने आकाश शर्मा को बनाया उम्मीदवार… प्रियंका गांधी के क़रीबी राजेश तिवारी के हैं रिश्तेदार…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा 13 नवम्बर को होने जा रहे रायपुर दक्षिण उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। काफ़ी उहापोह के बाद आज शाम दिल्ली से शर्मा के नाम की घोषणा हुई। रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए शर्मा के अलावा पूर्व रायपुर महापौर प्रमोद दुबे टिकट के प्रबल दावेदार थे। आज दोपहर में अंतिम फैसला शर्मा के नाम पर हुआ। शर्मा कांग्रेस सरकार के समय में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार रहे राजेश तिवारी के दामाद हैं। तिवारी की पहुंच प्रियंका गांधी तक मानी जाती है।

भरोसमंद सूत्रों के मुताबिक आकाश शर्मा की टिकट पक्की होने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा रोल रहा। इसके अलावा राजेश तिवारी की ओर से भी रायपुर से लेकर दिल्ली तक अपने स्तर पर प्रयास हुआ। टिकट को लेकर जब विचार विमर्श हो रहा था दो बड़े नेताओं की तरफ से यह बात सामने आई कि प्रमोद दुबे को रायपुर नगर निगम का महापौर एवं उसके बाद सभापति बनने के दो बड़े अवसर मिल चुके हैं। यही नहीं 2019 के लोकसभा चुनाव से उन्हें रायपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट भी दी गई थी, हालांकि प्रमोद वह चुनाव हार गए। भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कुछ अन्य बड़े नेताओं का यही पक्ष सामने आया कि लीडरशिप का नया रास्ता खोला जाए और अभी की स्थिति में आकाश शर्मा से बेहतर और कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जो पूर्व में रायपुर सांसद एवं रायपुर महापौर जैसे बड़े पदों पर रह चुके हैं से मुकाबला कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *