मिसाल न्यूज़
रायपुर। देवपुरी में कुर्सी फैक्ट्री के पीछे माइल स्टोन च्वाईस सेंटर के पास और वर्धमान नगर जाने वाले मार्ग की ओर दो भिन्न स्थानों पर लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जानकारी मिलने पर नगर निगम कमिश्नर के आदेशानुसार निगम जोन 10 की टीम ने स्थल पर पहुंचकर वहां अवैध रूप से बनी सीसी मुरुम रोड को थ्री डी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया।
अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल के निर्देशानुसार जोन 10 कमिश्नर राकेश शर्मा ने नायब तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर उक्त दो भिन्न स्थानों के भूमि स्वामियों की जानकारी तहसील कार्यालय से मांगी थी। जानकारी आते ही जोन 10 के नगर निवेश विभाग द्वारा अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई गई। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी।