मिसाल न्यूज़
एन. माही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘नंदिनी देवी’ में स्टार एक्ट्रेस अनिकृति चौहान के साथ भुवन साहू नज़र आएंगे। यह बड़ी घोषणा आज प्रोड्यूसर मोहित साहू ने की।

‘नंदिनी देवी’ एक्शन सस्पेंस ड्रामा है। टाइटल ‘नंदिनी देवी’ का किरदार अनिकृति चौहान निभा रही हैं। अनिकृति की बड़े बजट की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘जानकी’ जिसे मोहित साहू ने ही प्रोड्यूस किया है का प्रदर्शन 7 फरवरी को होने जा रहा है। जानकी की भी भूमिका में अनिकृति हैं। उल्लेखनीय है कि भुवन साहू तेजी से उभरता हुआ सितारा है। पूर्व में तहलका मचा चुकी ‘गुईंया’ के बन रहे ‘पार्ट 2 में भी भुवन एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं। ‘बड़ बिहाव’ फ़िल्म में भी वे एक अहम् रोल में नज़र आएंगे।

