मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने निगम मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में संक्षिप्त दीपावली मिलन आयोजन में निगम के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को दीपावली पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी। निगम कमिश्नर ने कहा कि सभी निगम अधिकारी व कर्मचारी अच्छी तरह अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। अच्छी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं । निगम कमिश्नर ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के राष्ट्रव्यापी अभियान का नगर निगम क्षेत्र में जन-जन के मध्य प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।