रायपुर दक्षिण उप चुनाव में प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष को उम्मीदवार बनाना खुशी की बात- सचिन पायलट

मिसाल न्यूज़

रायपुर। पुराने कांग्रेस भवन में आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि रायपुर दक्षिण में उप चुनाव हो रहा है। मुझे खुशी है सभी ने मिलकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष को उम्मीदवार बनाया है। पत्रकार वार्ता के पहले पायलट ने युवा कांग्रेस द्वारा महिलाओं की पंचायत चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिये चलाये जा रहे अभियान महिला स्वराज अभियान का शुभारंभ किया।

सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि महिलाओं को कैसे आगे बढ़ाना है। ग्राउंड लेवल से लेकर पार्लियामेंट तक जो महिलाएं इच्छुक हैं चुनाव लड़ने की, उनके लिए है यह अभियान है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार का प्रचार भाजपा कर रही है झारखंड में जिस प्रकार की बातें बोली गई उसे देखकर समझ आ चुका है कि जो झटका लोकसभा में लगा है वही परिणाम इन दोनों राज्यों में आने वाला है। जिस प्रकार की राजनीति हो रही है उसकी प्रशंसा किया जा सके ऐसा नहीं है, जो शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है वह बौखलाहट का उदाहरण है और वह सिर्फ नेतृत्व में बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। रायपुर दक्षिण में उप चुनाव हो रहा है मुझे खुशी है कि सभी ने मिलकर निर्णय लिया और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया गया।

उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरते हुये कहा कि राज्य में रोज हत्याएं हो रही हैं। गोलियां चल रही हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद हो गई है। एसपी, कलेक्टर कार्यालय जलाये जा रहे हैं। यह सबसे आसान काम होता है जब खुद के पास जवाब ना हो तो दूसरी पर थोप दो। एसपी, कलेक्टर दफ्तर छोड़कर भाग रहे हैं। भाजपा का काम है काम करो मत और जब फेल हो जाए तो कांग्रेस को टारगेट करो। जो-जो घटनाएं हुई है उन सब के पीछे केवल भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *