मूणत ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा ज्ञापन… रिंग रोड-1 के दोनों ओर सड़क साढ़े 10 मीटर चौड़ी करने 80 करोड़ की मांग…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपकर रायपुर के रिंग रोड-1 के दोनों ओर की सड़क को साढ़े 10 मीटर चौड़ी करने की मांग की। ज्ञापन माना एयरपोर्ट पर सौंपा गया। मूणत ने गडकरी से आग्रह किया कि चूंकि रिंग रोड-1 नेशनल हाईवे का पार्ट है, इसलिए इसके दोनों ओर की सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 80 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दें, ताकि राजधानी रायपुर के लोगों को बड़ी राहत मिल सके।

ज्ञापन में राजेश मूणत ने कहा कि टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच रिंग रोड-1 अब शहर की सड़क हो गई है, क्योंकि इसके दोनों ओर घनी आबादी है। इस आबादी के लिए अभी तीन-तीन मीटर की सर्विस रोड है, जो बिलकुल पर्याप्त नहीं है। 30 वर्ष पहले बनी रायपुर की रिंग रोड-1 के किनारे का बड़ा हिस्सा विगत वर्षों में कामर्शियल एरिया के रूप में डेवलप हो चुका है। इस सड़क के दोनों किनारों पर बड़े कांप्लेक्स, शादी घर, शोरूम तथा कई मार्केट तो हैं ही, दोनों ओर घनी आबादी भी बस चुकी है। इस आबादी का एकमात्र सहारा रिंग रोड-1 के दोनों किनारों पर बनी सर्विस रोड है, जो अधिकांशतः पांच-पांच मीटर ही चौड़ी हैं। इस कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। इस सड़क पर अग्रसेन धाम टर्निंग, कृषि विवि टर्निंग, आर्च ब्रिज टर्निंग, कटोरातालाब टर्निंग, संतोषीनगर टर्निंग, कुशालपुर टर्निंग, रायपुरा टर्निंग, भाठागांव टर्निंग और पचपेड़ीनाका टर्निंग आते हैं। ट्रैफिक के हालात बुरी तरह बिगड़ चुके हैं। यहां लोगों को राहत देने के लिए अंडरब्रिज आदि बने हैं, लेकिन जबरदस्त ट्रैफिक दबाव के कारण ये नाकाफी साबित होने लगे हैं। मूणत ने मंत्री गडकरी को सिर्फ समस्या ही नहीं बताई, बल्कि इसका हल भी सुझाया। उन्होंने कहा कि रिंग रोड-1 के दोनों ओर ट्रैफिक के हालात अभी तो खराब हैं ही, आने वाले समय में स्थिति और भयंकर हो सकती है, क्योंकि दोनों ओर की सर्विस रोड औसतन 5-5 मीटर ही चौड़ी हैं। अगर दोनों सर्विस रोड की चौड़ाई 3.5-3.5 मीटर बढ़ा जाती है, तो सड़कें साढ़े 10-10 मीटर चौड़ी हो जाएंगी। अगर चौड़ाई बढ़ाने के बाद दोनों ही सर्विस रोड को वन-वे कर दिया जाएगा तो ये सुविधाजनक होने के साथ-साथ आकर्षक भी लगेंगी। यही नहीं, एयरपोर्ट की ओर से रिंग रोड-1 होकर एनआईटी-साइंस कालेज ग्राउंड तक वीआईपी मूवमेंट के दौरान आने वाली दिक्कतें भी दूर होंगी, जो हाल में राष्ट्रपति प्रवास के दौरान देखने में आई थीं। मूणत ने गडकरी से आग्रह किया कि इन सर्विस रोड की चौड़ाई तुरंत बढ़ाने में लगभग 80 करोड़ रुपए अनुमानित तौर पर खर्च होंगे। यह राशि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय व्दारा मंजूर कर दी गई तो इससे रायपुर की एक बड़ी समस्या का निराकरण हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *