मिसाल न्यूज़
‘सोन के नथनी’ गर्ल शालिनी विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘बेटा’ में एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएंगी। ‘बेटा’ 22 नवम्बर को सिंगल स्क्रीन एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही है।
‘बेटा’ की रिलीज़िंग से पहले ‘मिसाल न्यूज़’ ने शालिनी से ख़ास मुलाक़ात की और अनुरोध किया कि बचपन से अब तक की अपनी कहानी सुनाएं। शालिनी बताती हैं- “मेरा जन्म मोरिद गांव (दुर्ग) में हुआ। मोरिद मेरा नानी गांव हैं। हाई स्कूल की पढ़ाई डुंडेरा से हुई और कॉलेज़ उतई से। एयर होस्टेज बनने का सपना देखा करती थी। वो कहते हैं न समय हर किसी की भूमिका तय कर रखा है। मेरी किस्मत में तो एक्ट्रेस बनना लिखा था। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि आज अलबम की दुनिया ने मुझे कहां से कहां पहुंचा दिया। मैंने पहला अलबम ‘राधा लाले लाल…’ किया था। अलबम का सफ़र जो शुरु हुआ तो फिर रुका नहीं। सौ से अधिक अलबम कर चुकी हूं। ज़िंदगी में कभी गोल्डन चॉस भी आता है। अलबम ‘सोन के नथनी’ मेरे लिए गोल्डन चॉस था। ‘सोन के नथनी’ ने न सिर्फ़ मुझे बल्कि इसे लिखने और निर्देशित करने वाले चंदन दीप जी को भी ऊंचाई दी। ये क्या कम बड़ी बात है कि ‘सोन के नथनी’ को देखने वालों का आंकड़ा करोड़ में चला गया। यह अलबम छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि बाहर ओड़िशा, नागपुर एवं विशाखापट्टनम तक में लगातार देखा जा रहा है। इस अलबम से सिनेमा की भी राह खुली। जाने-माने डायरेक्टर सतीश जैन जी की फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ एवं सुंदरानी प्रोडक्शन की ‘मिस्टर मजनू’ मैंने की। राइटर, डायरेक्टर एवं एक्टर चंद्रशेखर चकोर जी की फ़िल्म ‘बेटा’ में मेरा छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार है। 22 नवम्बर का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है, क्योंकि इसी दिन ‘बेटा’ रिलीज़ हो रही है। ‘बेटा’ में मुझ पर फ़िल्माया गया गीत “जुगुर जुगुर…” को देखने वालों का आंकड़ा इस समय लाखों में है।
‘बेटा’ कैसे मिली पूछने पर शालिनी बताती हैं- “डायरेक्टर चकोर जी के भाई घनश्याम वर्मा जी ने मुझसे कहा था कि ‘बेटा’ में मां का एक छोटा सा लेकिन दमदार करैक्टर है। ऐसा लगता है कि यह करैक्टर तूम्हारे लिए ही बना है। घनश्याम जी के बाद चकोर जी ने भी मुझसे संपर्क किया। जब चकोर जी ने किरदार के बारे में बताया तो मुझे लगा कि कुछ तो इसमें बात है और यह फ़िल्म मुझे ज़रूर करनी चाहिए। फिर फैसला लेने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा।
शालिनी आगे बताती हैं- “ज़्यादा नहीं, 3 साल ही हुए होंगे रायपुर शिफ्ट हुए। इसके पहले मोरिद में रहा करती थी। अलबम में सफलता मिलने के बाद मैंने ‘सरगम सीजी म्यूज़िक’ नाम से खुद का यू ट्यूब चैनल शुरु किया है। मैंने महसूस किया कि एक्टर हों या एक्ट्रेस एक-दो फ़िल्में हिट होने के बाद अलबम करना छोड़ देते हैं या नहीं के बराबर करते हैं। यदि फ़िल्मों में मुझे सफलता मिली तब भी अलबम नहीं छूटेगा। मेरा मानना है- यह अलबम ही है, जो लगातार आपको पब्लिक से जोड़े रखता है। मेरी आने वाली फ़िल्में ‘मोही डारे-2’, ‘डार्लिंग प्यार झूकता नहीं-2’ एवं ‘गणितबाज’ हैं। एन. माही प्रोडक्शन की ‘साइको’ ज़ल्द शुरु होने वाली है।“