मिसाल न्यूज़
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह ने आज रात कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली, जो देर तक चलती रही। बैठक में एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए। अड्डेबाजों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि अधिकांश गंभीर अपराधों की जड़ नशा है। नशे के विरुद्ध अभियान तेज करें।
बैठक में एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। अपराध घटित होने पर पुलिस का रिएक्शन तेज होना चाहिए ताकि अपराधी पकड़ा जाए और भय बने। आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त हो। एनएसए एक्ट के तहत प्रकरणों को गंभीरता से लें। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्की करवाने जैसे सख्त कदम उठाएं।
एसएसपी ने कहा कि गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाएं। अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करें। जरूरत पड़ने पर लोगों के साथ मीटिंग भी करें।