‘बेटा’ लीक से हटकर सब्जेक्ट… 22 को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बेटा’ 22 नवम्बर को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज़ होने जा रही है। ‘बेटा’ से नये हीरो पुमंग राज की छत्तीसगढ़ी सिनेमा में इंट्री हो रही है। पुमंग, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं एक्टर चंद्रशेखर चकोर के बेटे हैं।

रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं एक्टर चंद्रशेखर चकोर ने बताया कि ‘बेटा’ लीक से हटकर सब्जेक्ट है। इसमें  पुमंग राज के अपोजिट हेमा शुक्ला नज़र आएंगी। वहीं ‘सोन के नथनी’ फेम शालिनी विश्वकर्मा ‘बेटा’ का खास हिस्सा हैं। फिल्म के अन्य प्रमख कलाकार शिव आनंद, लेखाश्री नायक, घनश्याम वर्मा, सुदामा शर्मा, लक्ष्मी नारायण, गजेन्द्र साहू, बद्री बरगाह, प्रशांत विश्वास, बलराज पाठक एवं मिथलेश हैं। अस्सिटेंट डायरेक्टर राजेन्द्र देवांगन तथा मेकअप मेन बलदेव संधु हैं। बेटा का लोरी गीत “जुगुर जुगूर जुग जुगावत रा…” और दाम्पत्य गीत “तोर मोर संग झन छुटे…” काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का बैक ग्राउण्ड म्यूजिक सूरज महानंद ने दिया है। चकोर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘बेटा’ के गाने क्रियेटिव विज़न में उपलब्ध हैं। सिनेमेटोग्राफी पवन रेड्डी एवं एडिटिंग नारायण सिंह वर्मा ने की है। फाइट एवं एक्शन तम्बी एवं टार्जन का है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अमन फिल्म्स के अलक राय ने बताया कि ‘बेटा’ मार्मिक, भावना प्रधान व पारिवारिक फिल्म है। इसकी शूटिंग पूर्णतः ग्रामीण परिवेश में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *