मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर नगम की टीम ने आज जरवाय में लगभग 50 एकड़ जमीन हो रही अवैध प्लाटिंग के काम को रुकवाया। इसके अलावा सरोना सब्जी मंडी में लगभग 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई बाउंड्रीवाल एवं टायलेट को तोड़ गिराया गया।
वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 में आने वाले जरवाय क्षेत्र में बिल्डर द्वारा लगभग 50 एकड़ निजी भूमि पर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग और नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा नक्शा, ले आउट पास कराये बिना अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देेश पर रायपुर तहसीलदार सुश्री मनुमुक्ता पाटिल, जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार, नगर निवेशक आभाष मिश्रा के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, सुश्री रूचिका मिश्रा स्थल पर पहुंचे। संबंधित बिल्डर द्वारा बिना अनुमति बनाई गयी अवैध पक्की सीसी रोड को थ्री डी एवं पोकलेन मशीन की सहाता से काटकर एवं आवागमन को बाधित कर अवैध प्लाटिंग रोक दी गई।
संत रविदास वार्ड नंबर 70 के सरोना क्षेत्र में कृष्णा पैराडाइज के समीप सब्जी मंडी में लगभग 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल एवं टायलेट को थ्री डी एवं पोकलेन मशीन की सहायता से तोड़ गिराया गया।