मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46 हजार से अधिक मतों से हराकर यादगार जीत दर्ज की। मतगणना स्थल पर ज़्यादातर राजनैतिक लोगों की यही राय सामने आई कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल की रणनीति काम कर गई।
कुल 19 राउंड में मतगणना हुई। सुनील सोनी किसी भी राउंड में आकाश शर्मा से पीछे नहीं रहे। आकाश शर्मा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के दामाद हैं। राजेश तिवारी को प्रियंका गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। माना यही जाता है कि आकाश को टिकट मिलने का बड़ा आधार प्रियंका गांधी एवं भूपेश बघेल का करीबी होना ही था। दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार के रूप में शुरु से ही सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल की पहली पंसद रहे थे। भाजपा संगठन और संघ दोनों तरफ से रायपुर दक्षिण टिकट के लिए कुछ और भी नाम चले थे, लेकिन आखरी में बृजमोहन अग्रवाल व्दारा दिए गए नाम पर ही सब को हामी भरनी पड़ी। बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण में होने वाली चुानवी सभाओं और मीडिया के सामने कितनी ही बार यह लाइन दोहराई थी कि “भाजपा जीतती है तो एक नहीं दो विधायक मिलेंगे, सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल। केन्द्र और प्रदेश दोनों तरफ देखें तो डबल इंजन सरकार काम कर रही है। यदि भाजपा जीतती है तो रायपुर दक्षिण में कई गुना ज्यादा गति से विकास होगा।” माना जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल व्दारा दोहराई जाती रही इस लाइन का चुनावी परिणाम को यहां तक पहुंचाने में अहम् रोल रहा।
विधायक बनने से पहले सुनील सोनी रायपुर महापौर, रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं रायपुर सांसद रहे हैं।