मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि पंडरी मार्ग पर खालसा स्कूल के सामने से 70 दुकानों को हटाने का काम भाजपा के शासनकाल में हुआ था। अब फिर से चुनकर आई भाजपा की सरकार प्रभावित दुकानदारों का बिना कोई पैसा लिए लिए निशुल्क व्यवस्थापन करे।
निगम मुख्यालय में आज पत्रकार वार्ता में प्रभावित दुकानदारों को लेकर हुए सवाल पर महापौर ने कहा कि व्यवस्थान के लिए हमने अपने कार्यकाल में भरसक प्रयास किया। यह सही है कि नगर निगम व्दारा दुकानदारों को 4 लाख रुपये पटाने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए था। दुकानदारों के हाथों में चार लाख का डिमांड नोट थमा देना न्यायोचित नहीं था लेकिन हमारे हाथ बंधे हुए थे। प्रदेश और नगर निगम दोनों जगह हमारी सरकार होते हुए भी हम व्यवस्थापन का काम नहीं कर पाए। जिस भाजपा सरकार ने ऑक्सीजोन के नाम पर इन दुकानदारों को हटाया था उसी भाजपा सरकार की अब वापसी हो चुकी है। बिना देर किए अब वह प्रभवित दुकानदारों का निशुल्क व्यवस्थापन करे।