नगर निगम एमआईसी बैठक में पी.एम. आवास सर्वे पर सवाल…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नगर निगम की आज हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा उठा। महापौर समेत एमआईसी सदस्यों ने पीएम आवास को लेकर हो रहे सर्वे पर सवाल उठाए। एमआईसी सदस्यों ने कहा कि सब से फार्म भरवा लिए जा रहे हैं, क्या गारंटी सबको आवास मिलेगा। तालाब एवं नाले के किनारे पर पीएम आवास योजना का लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं है। सतर्क रहें ऐसी जगह पर रहने वालों का कहीं फार्म न भरवा लिया जाए।

नगर निगम मुख्यालय में आज हुई एमआईसी की बैठक में महापौर एजाज ढेबर समेत एमआईसी सदस्यगण श्री कुमार मेनन, सहदेव ब्यौहार, नागभूषण राव, रितेश त्रिपाठी एवं जितेन्द्र अग्रवाल ने उठाया। कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना दूसरे चरण में किसी का भी सर्वे कर लिया जा रहा है। तालाब एवं नाले के किनारे हिस्से को भी सर्वे में ले ले रहे हैं, जबकि यहां किसी भी तरह के निर्माण का कोई प्रावधान नहीं है। जिनकी कागजी प्रक्रिया पूर्ण हो और पात्रता रखते हों उन्हीं का आवेदन लें।

एमआईसी बैठक

में ये रहा खास

0 18 एजेण्डों पर हुई चर्चा

0 भक्त माता कर्मा वार्ड अंतर्गत कुशालपुर फ्लाई ओव्हर से चिंगरी नाला तक नाला निर्माण करने संबंधी निर्णय

0 प्यारेलाल वार्ड में अधोसंरचना मद से 4 करोड़ 71 लाख रू. की लागत से गौतम नगर में कार्यालय भवन निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति

0 9 कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु व्यय राशि 7 लाख 79 हजार 625 रू. को स्वीकृति

0 निराश्रित पेंशन योजना के 129 पात्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 50 पात्र नये आवेदनों को स्वीकृति

0 श्मशान घाट के चौकीदारों की प्रोत्साहन राशि 1500 रू. से बढ़ाकर 3000 रू. करने पर निर्णय

0 शास्त्री बाजार के प्रवेश शुल्क व सायकल स्टैण्ड का निविदा कार्य हेतु आए विभागीय प्रस्ताव को स्वीकृति

0 शशिबाला स्कूल में नवीन कमरा निर्माण करने का निर्णय

0 रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत आने वाले मंगल सामुदायिक भवन का नामकरण विद्यानंद तिवारी के नाम से करने अनुशंसा

बैठक में नगर निगम कमिश्नर अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्यगण सुन्दर जोगी, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, श्रीमती अंजनी विभार, श्रीमती द्रौपती पटेल, निगम सचिव विनोद पाण्डेय, अपर कमिश्नर श्रीमती कृष्णा खटीक समेत सभी जोन कमिश्नर एवं विभागों के प्रभारी अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *