मिसाल न्यूज़
रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने तुलसी भवन भाठागांव में अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में बैठक कर हिंदू महापर्व प्रयाग राज में आयोजित होने वाले महाकुंभ हेतु 50 कम्बल ,75 थाली एवं 127 थैले सौंपे।
प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि सरयूपारीण ब्राह्मण समाज महाकुंभ की न सिर्फ महत्ता समझता है बल्कि कुंभ मेले में पर्यावरण को ध्यान में रख राष्ट्रीय संकल्प के तहत अपना समुचित योगदान भी दे रहा है। भेजे गए कपड़े के थैले समाज की महिला नेत्रियों श्रीमती अपर्णा तिवारी, कुसुम त्रिपाठी, सुमन त्रिपाठी, ममता तिवारी ने अपनी देखरेख में तैयार कराए जबकि भेजे गए कंबल भी इन्होंने खरीद कर समाज के माध्यम से भेजने के अपने संकल्प को पूरा किया। समाज के युवा सामाजिक ,सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों में अपना योगदान दे इस भावना को ध्यान में रख युवा सदस्यों द्वारा बैजनाथ मिश्र ,अंकुश शुक्ला राजीव मिश्रा संजय मिश्र शुभम मिश्रा ने खंडयुक्त 75 थाली का इंतजाम किया जिससे महाकुंभ को प्लास्टिक आदि से कुछ हद तक निजात मिल सके। इसके अलावा जुट के कपड़े थाली थैले कम्बल सामग्री आचार्य यदुवंश मणि त्रिपाठी व डॉ दादुभाई त्रिपाठी के मंत्रोच्चार के बीच जिला प्रशासन के परियोजना अधिकारी श्रीमती प्राची मिश्रा एवं धीरेंद्र मिश्रा को सौंपी गई ,जो राज्य शासन के माध्यम से प्रयाग राज भेजी जाएगी। समाज के सदस्यों राजेंद्र शर्मा, कैलाश तिवारी, मित्रेश दुबे, शैलेन्द्र उपाध्याय, डी एस परौहा, संगमलाल त्रिपाठी, भोला तिवारी, राजेश मिश्र, अनिमेष तिवारी, संतोष शुक्ला, प्रवीण चौबे, डॉ दादू भाई त्रिपाठी आदि ने समाज के महिला एवं युवा सदस्यों सामाजिक सांस्कृतिक सरोकार को सराहते हुए बताया कि समाज के वरिष्ठजन जल्द महाकुंभ में स्वेटर खाद्यान्न , मैट आदि से अपना योगदान देंगे।