मिसाल न्यूज़
रायपुर। हाल ही में महालक्ष्मी रेस कोर्स मुम्बई में दिलजीत दोसांज का कॉन्सर्ट हुआ। मुम्बई में फैशन डिजाईन का कोर्स कर रही छत्तीसगढ़ की छात्रा सान्या ग्वालानी ने दिलजीत के साथ स्टेज पर परफार्म किया।
परफार्म के दौरान ही दिलजीत ने सान्या को जैकेट गिफ्ट किया। दिलजीत अपने दिल लुमिनाती प्रोग्राम के लिए पूरे देश में शो कर रहे हैं। अपने गानों और स्टेज प्रोग्राम के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों में भी बहुत फेमस हैं। भारत के युवाओं में उनको लेकर जबरदस्त दीवानगी है। दिलजीत दोसांज जितने फेमस हैं उतने विवादित भी रहे। शराब, नशे, ड्रग्स के गानों के कारण कई प्रदेश की सरकारों की आंख की किरकिरी बने रहते हैं। उनके प्रोग्राम को लेकर आन्ध्रप्रदेश एवं तमिलनाडु की सरकार ने कड़ी एडवाईजरी जारी की है और कहा है कि वे स्टेज से शराब, नशे, ड्रग्स के गीत बिलकुल भी न गायें। मुम्बई के परफॉरमेंस के लिए भी महाराष्ट्र की सरकार ने सख्त एडवायजरी जारी की थी और कहा था कि वे स्टेज में बच्चों को न बुलाएं और न ही युवाओं को नशे की तरफ प्रेरित करने वाले गीत परफार्म करें। बहुत मंहगी टिकट होने के बाद भी मुम्बई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में पचास हजार से भी ज्यादा युवा उनको देखने और सुनने पंहुचे थे।