मिसाल न्यूज़
रायपुर। राजधानी रायपुर की प्रमुख सड़कों का जायजा लेने के लिए आज दोपहर बाद कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह एवं एसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह पैदल निकले। शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। पैदल सड़कों पर निकले कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर सड़कों के किनारे नो-पार्किंग जोन में खड़ी वाहन, गुमटी एवं ठेलों को प्रहरी टीम के माध्यम ने तत्काल हटाने की कार्रवाई की। साथ ही जिन चौक- चौराहों पर रोटरी नहीं लगे हैं, उन स्थानों पर अस्थायी रोटरी लगाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सड़कों के गड्ढे एवं पेंचवर्क को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर एवं एसपी घड़ी चौक से पैदल सड़कों पर निकले और जिन-जिन स्थानों पर यातायात बाधित करने वाले पुरानी वाहन को हटाने, पुराने खंबे एवं बिजली के बाॅक्स, पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सड़कों पर फ्लैक्स रखने की वजह से भी यातायात बाधित होता है, ऐसे में उन फ्लैक्स एवं बैनरों को हटाने की कार्रवाई की जाएं। पेड़ की छटाई जिन-जिन स्थानों पर नहीं हुई है, उन पेड़ों की छटाई जल्द से जल्द की जाएं।
कलेक्टर एवं एसपी ने देवेंद्र नगर, शंकर नगर एवं खम्हारडीह चौक का भी निरीक्षण किया। ट्रैफिक सुधार करने के लिए अतिक्रमण हटाने, अस्थायी रोटरी बनाने एवं पेड़ों की छटाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, आरटीओ आशीष देवांगन, डीएसपी गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
भ्रमण पश्चात् इस निष्कर्ष
पर पहुंचे अधिकारी
01. बंजारी चौक – अस्थायी रोटरी के स्थान पर स्थायी रोटरी एवं डिवाइडर का निर्माण तथा रोटरी के मध्य हाई मास्क लाईट लगाया जाना
02. राजीव गांधी चौक- रोटरी का निर्माण किया जाना
03. महिला थाना चौक- अस्थायी रोटरी के स्थान पर स्थायी रोटरी का निर्माण
04. लाखे नगर चौक- चौक में स्थायी रोटरी एवं डिवाइडर का निर्माण करना एवं रोटरी के मध्य हाई मास्क लाईट लगाया जाना। सिग्नल को कमल विहार चौक में शिफ्ट किया जाना
05. आमापारा चौक- अस्थायी रोटरी के स्थान पर स्थायी रोटरी एवं डिवाइडर का निर्माण तथा रोटरी के मध्य हाई मास्क लाईट लगाया जाना
06. स्टेशन रोड- स्टेशन गेट नं-1 एवं 2 के मध्य डिवाइडर को रोड के मध्य में डिवाइडर का निर्माण
07. देवेन्द्र नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे:- स्थायी रोटरी का निर्माण
08. अवंति बाई (लोधीपारा) चौक – क्रिस्टल आर्केड की ओर से आने वाले मार्ग में लेफ्ट टर्न में बाधित दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना
09. कपड़ा मार्केट रोड:- महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट जाने के लिए वर्तमान में केवल एक ही मार्ग है। मुख्य मार्ग के समानान्तर मार्ग में स्थित 02 दुकान को हटाकर नया मार्ग का निर्माण किये जाने से चौक पर सुगम यातायात संचालित होगा
10. खम्हारडीह थाना चौक: – अस्थायी रोटरी के स्थान पर स्थायी रोटरी एवं डिवाइडर का निर्माण तथा रोटरी के मध्य हाई मास्क लाईट लगाया जाना
11. शंकर नगर एक्सप्रेस-वे चौक: – वर्तमान में लगा सिग्नल आईटीएमएस का एवं सिग्नल में वी.ए.सी. मोड़ नही होने के कारण सिग्नल संचालन में असुविधा होना। चौक पर महिला थाना चौक के सिग्नल को शिफ्ट किया जाना।
12. कृष्ण कुंज – अवंति विहार तिराहा से महासमुंद बैरियर तक सर्विस रोड नहीं होना। रॉग साइड मुव्हमेंट होना जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित होना। अतः अवंति विहार तिराहा से महासमुंद बैरियर तक कृष्ण कुंज के सामानान्तर सर्विस रोड का निर्माण करना
13. रिंग रोड नं 1 – महासमुंद बैरियर से चंद्रा आईकॉन तक रिंग रोड नम्बर-1 में सर्विस रोड का निर्माण किया जाना
14. कमल विहार चौक देवपुरी – संतोषीनगर रोड में भारी मालवाहक वाहन प्रतिबंधित करने से कमल विहार चैक देवपुरी मार्ग में यातायात का दबाव बढ़ना एवं जाम की स्थिति निर्मित होना। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु लाखे नगर चौक के सिग्नल को कमल विहार चौक में शिफ्ट किया जाना