मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता डॉ. अजय सहाय हाल ही में मुम्बई में बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित हुए।

एक कुशल चिकित्सक, समर्पित समाज सेवी होने के साथ डॉ अजय सहाय एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता , पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। अब तक हिंदी, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, उड़िया,और कुछेक विदेशी फीचर फ़िल्मों, लघु फिल्मों, वृत्त चित्रों, नृत्य नाटिकाओं, अलबमों, धारावाहिकों और इन्फोटेनमेंट प्रोग्रामों में विभिन्न किरदार निभाकर अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रायपुर में आयोजित दूसरे और तीसरे राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में डॉ सहाय द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्में ‘नोनी’ और ‘कैसे बताऊं’ प्रथम स्थान पर रहीं थीं। साथ ही डॉ सहाय को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और संवाद लेखक के भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे। दूरदर्शन के किसान चैनल द्वारा प्रसारित धारावाहिक ‘परिवर्तन’ का निर्देशन भी डॉ सहाय ने किया था।

