‘सुकवा’ का ट्रेलर भले हॉरर लगे पर है गहरा मैसेज- विनय अंबष्ट

मिसाल न्यूज़

बुलंद आवाज़ के धनी एवं सधे हुए अभिनेता विनय अंबष्ट छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘सुकवा’ में नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे। अंबष्ट वह अभिनेता हैं जिन्हें जागरण छत्तीसगढ़ी फ़िल्म कॉम्पिटिशन में सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड मिला था। विनय अंबष्ट कहते हैं- “पोस्टर और ट्रेलर देखने पर ‘सुकवा’ हॉरर फ़िल्म जैसी लगती है, लेकिन हॉरर है नहीं। यह गहरा मैसेज देने वाली फ़िल्म है।”

‘सुकवा’ 10 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज़ होने जा रही है। ‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान विनय अंबष्ट बताते हैं- “सुकवा एक अलग तरह की कहानी है। बहुत हार्ट टचिंग। मनोरंजन से भरपूर लव स्टोरी। जबरदस्त कॉमेडी। मधुर गीत संगीत। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बहुत से नामचीन कलाकारों से सजी यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। मन कुरैशी, दीक्षा जायसवाल, गरिमा दिवाकर, पुष्पेंद्र सिंह, अंजलि सिंह, उपासना वैष्णव, संजय महानंद, क्रांति दीक्षित जैसे बड़े चेहरे इस फ़िल्म में नज़र आएंगे। फ़िल्म मेकिंग के समय निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव जी एवं निर्देशक मनोज वर्मा जी के बीच कमाल की ट्यूनिंग रही। जब गहरी समझ रखने वाली दो शख़्सियत मिलकर काम करें तो कुछ बेहतर ही सामने आता है। मेरा मानना है मनोज वर्मा जी की नेशनल अवार्ड विनिंग ‘भूलन द मेज़’ के बाद ‘सुकवा’ भी दर्शकों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ेगी।“

अपने पिछले सफ़र के बारे में कुछ बताएं, यह कहने पर विनय जी कहते हैं- “अभिनय की शुरुआत ड्रामे से हुई। लगभग 20 वर्षों तक रंगमंच मे सक्रिय रहा। ढेर सारे मंचीय और नुक्कड़ नाटकों में अभिनय किया। रेडियो नाटक किए और कुछ सीरियल भी। रंगकर्म के दौरान मेरे व्दारा किए नाटक ‘होली’, ‘ताजमहल का टेंडर’, ‘बगिया बांछा राम की’, ‘कोर्ट मार्शल’, ‘ढोल’, ‘प्रायश्चित’, ‘चंडालिका’, ‘राम लीला’, ‘हल्ला बोल’, ‘सद्गति’ काफ़ी सराहे गए। मेरी पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘सरपंच’ थी। इसके अलावा ‘राजा छत्तीसगढ़िया-1’, ‘राजा छत्तीसगढ़िया-2’, ‘धरती पूत्र’, ‘लगन मोर सजन से’, ‘बही तोर सुरता मा’ छत्तीसगढ़ी फ़िल्में की। कुछ भोजपुरी तथा कुछ नागपुरी फिल्में भी की। झारखंड में बनी नागपुरी फिल्म ‘नासूर’ और ‘जतरा एक प्रेम कथा’ सुपरहिट रहीं। ‘प्रेम के दुश्मन’, ‘लज्जो’ एवं ‘मिल गईली चंदनिया’ भोजपुरी फ़िल्में भी की।”

विनय अंबष्ट की

आने वाली फ़िल्में

1- भुलाबे झन मया ला (सीजी)

2- मया के रोग (सीजी)

3- मिस्टर आशिक (भोजपूरी)

4- अपना अमिताभ (हिंदी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *