मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ‘‘मोर मकान मोर आस ‘‘ के तहत नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज निगम मुख्यालय के सभा कक्ष में 220 जरूरतमंद परिवारों को मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदलसिवनी एवं कचना क्षेत्र में आवास आबंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। आवासों का आबंटन समस्त हितग्राहियों, प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, प्रभारी सहायक अभियंता अमित बोस, उप अभियंता सुश्री अंकिता अग्रवाल की उपस्थिति में लाॅटरी पद्धति से पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत कुल 11044 मकान स्वीकृत हैं। इनमें से 8986 मकानों का आबंटन हो चुका है। हितग्राहियों को हितग्राही अंशदान की राशि पूर्ण रूप से जमा करने उपरांत सर्वसुविधा युक्त मकान का पजेशन दिया जा रहा है। शर्तों के अनुसार निर्माणकर्ता एजेंसी 2 वर्ष की अवधि तक निर्मित आवासों में आने वाले लिकेज, सिपेज, पेंटिग, प्लास्टर क्रैक एवं अन्य समस्याओं का समाधान करेगी।