मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय अब इस कार्यालय के ही पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है। यहां पर राजस्व से जुड़े सारे कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।
एसडीएम नंद कुमार चौबे आग्रह किया है कि इस कार्यालय जुड़े पत्राचार उक्त कार्यालय के नये पते पर ही करें और आम जनता भी तहसील कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए नए पते पर स्थानांतरित कार्यालय में आए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान तहसील कार्यालय काफी पुराना और जर्जर हो गया था। जिसके कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए नये तहसील कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। नये तहसील कार्यालय निर्माण हेतु स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द इसका निर्माण होना है। नये तहसील कार्यालय के बनते तक उक्त कार्यालय को नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। साथ ही यहां पर आम नागरिकों को किसी भी प्रकार का असुविधा ना हो उसका भी ध्यान रखा गया है।