केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक पहुंचे रायपुर… स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. योगेंद्र कुमार सक्सेना ने रायपुर आकर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग मद से वायु गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे प्रबंधों व नवाचारों की विस्तार से जानकारी ली एवं उपयोगी सुझाव अधिकारियों को दिए। उन्होंने रायपुर नगर निगम द्वारा शवदाह गृहों में नवाचारों के तहत फिल्टर लगाए जाने के प्रोजेक्ट को सराहा और कहा कि इस दिशा में पहल करने वाला रायपुर संभवतः देश का पहला नगर निगम है। इसी तरह बीरगांव नगर निगम द्वारा सीएसआर अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण व पेवर लगाए जाने के कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से स्वच्छ वायु के गुणवत्ता स्तर तक पहुंचने में रायपुर को सफलता मिलेगी। बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त कृष्णा खटिक, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी पी.के. रबड़े सहित परिवहन, नगर निगम बीरगांव व रायपुर के अधिकारी शामिल हुए।

राजधानी रायपुर पहुंचे डॉ. सक्सेना छत्तीसगढ़ में रायपुर-बीरगांव, दुर्ग व भिलाई शहर हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग मद से किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। रायपुर निगम द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया कि अब तक 72 हजार से अधिक पौधा रोपण किया जा चुका है। सड़कों को धुल मुक्त रखने सघन आवागमन वाले क्षेत्रों में जल छिड़काव के अलावा बी.टी. रोड व कॉक्रीट सड़कों का निर्माण किया गया है। रायपुर नगर निगम द्वारा सी. एण्ड डी. प्रोसेसिंग प्लांट पूर्व क्षमता 15 टन से बढ़ाकर 65 टन प्रति दिवस कर ली गई है एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं इस संयंत्र का संचालन कर रही है। इलेक्ट्रानिक व्हीकल्स के लिए 4 चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं एवं अगले वित्तीय वर्ष में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। शहर के तीन शवदाह गृहों में ए.पी.सी.डी. फिल्टर लगाए जाने के कार्य की डॉ. सक्सेना सराहना की एवं नगर निगम के माध्यम से गौ काष्ठ की सुलभता सुनिश्चित करते हुए दाह संस्कार हेतु इसके उपयोग हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया। इसी तरह जल के शोधन व दुर्गंध नाशक के तौर पर बायो एन्जाइम्स के उपयोग को भी बढ़ावा देकर एक नए नवाचार को प्रेरित करने का सुझाव भी उन्होंने दिया है। बैठक में बीरगांव नगर निगम के पेवर कार्य व वृक्षारोपण गतिविधियों को उन्होंने सराहा साथ ही परिवहन विभाग को पी.यू.सी. सर्टिफिकेट देने वाले एजेंसियों व सभी वाहनों का सघन प्रदूषण जांच के साथ ही अपशिष्ट के साथ जमे लीचेट्स के समयबद्ध निपटान के निर्देश भी दिए।

बैठक में रायपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता यू.के. धलेंद्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंतागण अंशुल शर्मा, रघुमणी प्रधान, नवसिंह फरेंद्र, द्रोणी कुमार पैंकरा, बीरगांव नगर निगम के कार्यपालन अभियंता धन्नूलाल देवांगन, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सलाहकार डॉ. पोखराज साहू, सहायक अभियंता कृष्ण विजय सिंह, उपअभियंता रमेश पटेल, ए.एस.ओ. रोहित कुमार मेहरा सहित जिला परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *