मिसाल न्यूज़
रायपुर। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज सघन जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया।
दीप्ति दुबे ने कहा कि मेरा सपना है रायपुर ग्रीन सिटी के रूप में पहचाना जाए। इसके लिए आप मुझे एक मौका अवश्य दें। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने पुष्पहार और आरती उतार कर दीप्ति दुबे को अपना आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कोतवाली से जयस्तंभ चौक,शास्त्री बाजार,होते हुए जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं से भेंट कर शहर की कानून व्यवस्था से संबंधित सुझाव लिया। दीप्ति दुबे ने कहा कि मैं एक साइकोलॉजिस्ट हूं। ऐसे में लोगों से रायपुर के विकास को लेकर उनकी मनोदशा को बेहतर ढंग से पढ़ पा रही हूं। आप मुझे एक मौका अवश्य दें।
जनसंपर्क अभियान के दौरान नवीन चंद्राकर, दिनेश सिंह ठाकुर, सुरेश बजाज, लक्ष्मण पमनानी, राजू सोनी, अनुषा श्रीवास्तव, पूनम यादव, प्रवीण चंद्राकर, ममता राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।