रायपुर को उत्कृष्ट शहर बनाने हमारे पास विजन- दीप्ति प्रमोद दुबे

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे ने कहा कि रायपुर की पहचान पूरे देश में एक उत्कृष्ट शहर के रूप हो इसके लिए हमारे पास एक विजन है। जो आप सभी के आशीर्वाद से संभव होगा।

श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज आज वार्ड वीर सावरकर नगर वार्ड, माधवराव सप्रे वार्ड, संत रविदास वार्ड, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, अब्दुल हमीद वार्ड, तात्यापारा वार्ड, एवं मदर टेरेसा वार्ड में जनसंपर्क किया। इन वार्डों में जनसमूह को संबोधित करते हुए श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे ने कहा कि रायपुर के सभी 70 वार्डों की जानकारी मेरे पति प्रमोद दुबे महापौर थे उस समय से मुझे है। दुबे जी ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निगम और शहर को आगे बढ़ाया। लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझा है जाना है। मेरी इच्छा है हमारा रायपुर पूरे देश में उत्कृष्ट शहर के तौर पर जाना जाए। इसके लिए आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद दें। मैं एक समाज सेविका और साइकोलॉजिस्ट हूं। लोगों की भावनाओं को बड़े अच्छे से समझती हूं। ऐसे में मुझे एवं कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों को अवश्य विजयी बनाएं। श्रीमती दुबे के जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *