मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन की फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ का धमाकेदार प्रदर्शन 13 मई को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होने जा रहा है। निर्माता छोटेलाल साहू के प्रोडक्शन हाउस शबरी फ़िल्म्स एवं सतीश जैन प्रोडक्शन व्दारा निर्मित इस फ़िल्म में दिलेश साहू एवं अनिकृति चौहान की जोड़ी नज़र आएगी। ख़ास बात यह है कि कथा, पटकथा एवं संवाद के साथ इस फ़िल्म के गाने भी सतीश जैन ने ही लिखे हैं। सारे गाने एवीएम यू ट्यूब चैनल पर धूम मचाए हुए हैं।
सतीश जैन एवं छोटेलाल साहू ने साथ मिलकर यह दूसरी फ़िल्म की है। इससे पहले सतीश जैन, छोटेलाल की फ़िल्म ‘हॅस झन पगली फॅस जबे’ निर्देशित कर चुके हैं। यह फ़िल्म आय का कीर्तिमान रच चुकी है। ‘चल हट कोनो देख लिही’ में छत्तीसगढ़ के जाने-पहचाने कलाकारों की पूरी फौज दिखाई देगी। चर्चा यही है कि अंजली सिंह चौहान एवं रजनीश झांझी का काफ़ी धांसू रोल है। ‘भूलन द मेज़’ फेम डायरेक्टर मनोज वर्मा ‘चल हट…’ में एक ख़ास किरदार में दिखाई देंगे। स्टार कलाकार अनुज शर्मा की बेटी आरूग एवं मशहूर कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय की भतीजी आद्या, हीरोइन अनिकृति चौहान की बचपन की भूमिका में नज़र आएंगी। अन्य प्रमुख कलाकार अनुराधा दुबे, उपासना वैष्णव, सलीम अंसारी, प्रदीप शर्मा, क्रांति दीक्षित, मनोज जोशी, तुषारकांत शर्मा, हेमलाल कौशल, डॉ. अजय सहाय, पुष्पांजलि शर्मा, उषा विश्वकर्मा, संध्या वर्मा, अंशुल अवस्थी, छोटेलाल साहू, सलीम खान, अनुपम भार्गव, राजू नागरची, मनीषा वर्मा, संगीता निषाद, जॉनसन अरूण (तंबी), शैलेष साव, राजू शर्मा, पूजा देवांगन, तेजराम साहू, सूब्रत दादा, राजेन्द्र कपूर, जयराम भगवानी, शालिनी विश्वकर्मा, प्रतिभा राजपूत, अराध्या सिन्हा, जागृति सिन्हा, रिया साहू, रुचिका कंबोज, विशाल साहू हैं।
पर्दे के पीछे
एसोसियेट डायरेक्टर- सलीम अंसारी, चीफ असिस्टेंट डायेरक्टर- भूपेन्द्र चंदनिया, असिस्टेंट डायरेक्टर- रुनझुन जैन, दीपक कुर्रे एवं मनोज पांडे, प्रोडक्शन डिज़ाइनर- आलेख चौधरी, डायलॉग राइटर बीरू ठाकुर, डीओपी- तोरण राजपूत, गीत- सतीश जैन, संगीत- सुनील सोनी, गीतों में स्वर- सुनील सोनी, नितीन दुबे, अल्का चंद्राकर, अनुपमा मिश्रा, कोरियोग्राफी- निशांत उपाध्याय, चंदन दीप, फाइट मास्टर- अंदलीब पठान, एडीटर- तूलेंद्र पटेल, कास्ट्यूम डिजाइनिंग- श्रीमती सरिता जैन, ड्रेस मेन- मूराद, मेकअप- गोरा