मिसाल न्यूज़
रायपुर। भाजपा ने आज नगरीय निकाय चुनाव का अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया गया है, जो आम जनता के सूझावों के आधार पर तैयार किया गया है। अटल विकास पत्र में वादे किए गए हैं- नजूल भूमि का नया कानून बना कर पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाया जाएगा। पीएम आवास -शहरी परियोजनाओं के अंतर्गत 3 लाख PMAY -U घर बनाए जाएंगे, जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते हैं उन्हें भी घर मिलेगा। महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्ति पर प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट होगी। प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वाले को 10% की विशेष छूट मिलेगी। प्रत्येक नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना की जाएगी, जिसमें UPSC की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
भाजपा का प्रदेश स्तरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र आज शाम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सुनील सोनी एवं भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने जारी किया।
अटल विश्वास पत्र में भाजपा
के अन्य चुनावी वादे
0 प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्र में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था
0 बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा
0 विद्यालय और महाविद्यालयों में मुक्त वाईफाई सुविधा
0 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से 30 हजार की वित्तीय सहायता, साथ ही स्मार्ट वेडिंग जोन, फूड स्ट्रीट बनाया जाएगा
0 समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना लगाए पुराने संपत्ति कर के लिए एकमुश्त निपटान मिलेगा
0 शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के लिए फ्री सेनेटरी नैपकिन दिया जाएगा
0 स्वयं सहायता समूह के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना की जाएगी, साथ ही महतारी वंदन योजना के SHG लाभार्थियों को 2.5 लाख का ऋण मिलेगा
0 यूजर चार्ज का युक्तिकरण
0 हर घर कचरा बाल्टी दिया जाएगा और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम से कचरा संग्रहण मार्गो की ट्रैकिंग होगी
0 माई सिटी ऐप लॉन्च होगा, जो नगर निगम की ऑनलाइन सेवाओं को सुनिश्चित करेगा
0 नल से आने वाली जल की सुविधा बेहतर की जाएगी
0 सिकलसेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा
0 तालाबों की स्वच्छता के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा,
0 गौवंश संरक्षण के लिए गोकुल नगर का विस्तार किया जाएगा
0 पार्किंग व्यवस्था के लिए पार्किंग जोन बनाया जाएगा
0 नालंदा परिसर पर आधारित अध्ययन केंद्र शुरू किया जाएगा