तूफानी जनसम्पर्क के साथ मैराथन बैठकें ले रहीं कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे… छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं महिलाओं की सूरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाने का वादा…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने अपने सघन जनसंपर्क के दौरान कहा कि मैं सामाजिक कार्यों से लंबे समय से जुड़ी रही हूं। महसूस करती रही हूं कि परिवार और समाज में घरेलू हिंसा बढ़ रही है, जिसे कानून से ज्यादा काउंसलिंग के जरिए सुलझाया जा सकता है। यदि जनता महापौर के रूप में मुझे चुनती है तो इस दिशा में कार्य करूंगी, ताकि महिलाओं को न्याय और सुरक्षा मिले।

सुबह से रात तक कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे का चुनावी जनसम्पर्क दौरा चल रहा है। विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क के दौरान वे अपील करते हुए चल रही हैं कि महापौर के साथ कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को भी जिताएं। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने का वादा किया, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।

युद्ध स्तर पर जनसम्पर्क के साथ श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे लगातार बैठकों में भी शामिल हो रही हैं, ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह बने रहे। पहली बैठक वार्ड क्रमांक 15 के दही हांडी मैदान में हुई, जिसमें वार्ड 15, 17, 18, 19, 20 और 26 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में रुकमणी सुंदर जोगी, दिलेश्वरी साहू, जीतेंद्र साहू तथा वरन साहू और देवांगन उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, शिव सिंह ठाकुर और महेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। दूसरी बैठक वार्ड 18, 19 और 20 के कार्यकर्ताओं के साथ कोटा में हुई, जिसमें श्री कुमार मेनन, वरन साहू और जीतेंद्र साहू ने सहभागिता की। तीसरी बैठक राम नगर, कोटा में वार्ड क्रमांक 24, 25 और 38 के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित हुई। इसमें तरुण श्रीवास्तव, दीप मनीराम साहू और विकास अग्रवाल मौजूद रहे। इस बैठक का आयोजन देव कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ने किया था जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *