मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी बिलासपुर में बिलासा छॉलीवुड फ़िल्म अवार्ड समारोह की शानदार शुरुआत होने जा रही है। आज 7 मई की शाम सिम्स ऑडिटोरियम में यह वृहद आयोजन होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म और कला जगत से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने बिलासपुर में पहली बार बिलासा छॉलीवुड अवॉर्ड समारोह ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘घर व्दार’ के निर्माता स्व.विजय पाण्डे की स्मृति में होने जा रहा है। आयोजन समिति से जुड़े अखिलेश पांडेय एवं सुनील सागर ने बताया कि अवार्ड समारोह शाम ६ बजे प्रारम्भ होगा। २०२१ से २०२२ तक की १० फिल्मों को नामांकित किया गया है। लगभग ४० कैटेगरी में अवार्ड दिए जायेंगे। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। दर्शक जिन कलाकारों को परदे में देखते रहे हैं वे स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते नज़र आएंगे। एक्शन स्टार के नाम से मशहूर दिलेश साहू एवं इशिका यादव का लाइव परफॉरमेंस होगा। उल्लेखनीय है कि दिलेश साहू की बहु प्रतिक्षित फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ 13 मई से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।