मिसाल न्यूज़
रायपुर। चुनाव प्रचार के दौरान आज ऐसा भी दृश्य सामने आया जब डायलिसिस कराकर निकलीं एक किडनी पेशेंट अपने आपको रोक नहीं पाईं और रायपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे को आशीर्वाद देने पहुंच गईं।
श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे चुनाव प्रचार के लिए भाटागांव पहुंची हुई थीं। रावतपुरा कॉलोनी में रह रही राजेश्वरी शर्मा ने जब यह सुना कि श्रीमती दुबे जनसंपर्क में निकली हुई हैं तो उनसे मिलने दौड़ पड़ीं और विजय का आशीर्वाद दिया। उस समय राजेश्वरी के एक हाथ में खून का धब्बा नज़र आया। जनसम्पर्क में साथ चल रहे लोगों व्दारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे किडनी पेशेंट हैं और अभी डायलिसिस करा कर आई हैं। वे दीप्ति दुबे की समाज सेवा एवं उनकी सरलता और सहजता से काफी प्रभावित हैं। उन्हें पता चला कि वह भाटागांव में प्रचार के लिए आई हैं तो अपने आप को रोक नहीं पाईं।