मिसाल न्यूज़
रायपुर। रोज की भांति आज भी कांग्रेस रायपुर महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे का भव्य रोड शो निकला। बीच-बीच में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती दुबे ने कहा कि महिला सूरक्षा एवं अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का प्रयास समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में हैं।
नुक्कड़ सभाओं में दीप्ति प्रमोद दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान, शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार, बेहतर जल निकासी और सड़क व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता कांग्रेस को समर्थन दे रही है। लोग बदलाव चाह रहे हैं।
श्रीमती दुबे का रोड शो आज सिटी कोतवाली चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार, सत्ती बाजार, ब्राम्हणपारा, आजाद चौक, आमापारा, लाखेनगर, टिल्लू चौक, अमीनपारा थाना, महामाया मंदिर, बूढ़ेश्वर मंदिर, बूढ़ातालाब, कैलाशपुरी चौक, मठपारा, नया बस स्टैंड, टिकरापारा, संजय नगर, छत्तीसगढ़ नगर, संतोषी नगर, पचपेढ़ी नाका, एम.आर. कॉलोनी, टैगोर नगर चौक, शैलेंद्र नगर, सिविल लाइन, बूढ़ी माता मंदिर, नेताजी होटल, पंजाबी कॉलोनी, पुलिस लाइन, कुकरीपारा होते हुए महामाया मंदिर के पास समाप्त हुआ।