मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे ने आज शंकर नगर समेत आसपास के अन्य वार्डों में रोड शो किया। रोड शो में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा, शंकर नगर वार्ड भाजपा प्रत्याशी राजेश गुप्ता तथा राम प्रजापति उनके साथ थे।
भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने गुरुवार अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत रायपुर उत्तर विधानसभा अंतर्गत कालीमाता वॉर्ड शक्तिनगर से की। वे लगातार चुनाव प्रचार करने विभिन्न वार्डों का दौरा कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ प्रत्येक वॉर्ड के पार्षद प्रत्याशी भी जनता से लगातार आशीर्वाद मांग रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई स्थानों पर जनता से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी से मिल रहा स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है । समय कम होने के कारण दुगना परिश्रम है परन्तु जनता से मिल रहे अपार स्नेह और वरिष्ठ जनों से मिल रहे आशीर्वाद से अलग ही ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के अपार स्नेह की ऋणी हूं और यह संकल्प लेती हूं कि रायपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बना कर जन समस्यायों का निवारण को प्राथमिकता में रखूंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश के बाद नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनती है तो राजधानी रायपुर में विकास की त्रिवेणी बहेगी।
भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज गुरुगोविंद सिंग वॉर्ड, पं.रविशंकर शुक्ल वॉर्ड, हवलदार अब्दुल हमीद वॉर्ड, इंदिरा गांधी वॉर्ड एवं मौलाना अब्दुल रऊफ वॉर्ड में जनसम्पर्क किया।