मीनल चौबे की रैली में बृजमोहन, रामविचार एवं सोनी हुए शामिल…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। शुक्रवार भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज अपनी जनसंपर्क रैली की शुरुआत रायपुर भगवती चरण शुक्ल वॉर्ड से की। इस प्रचार रैली में उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल , कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी शामिल रहे।

मीनल चौबे ने अपनी जनसंपर्क रैली के दौरान प्रमुख चौराहों और मोहल्लों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल तक जो रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी का ब्रांड चेहरा हुआ करता था आज वही पूर्व महापौर एजाज ढेबर कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार से पूरी तरह गायब है। यह कांग्रेस पार्टी और निगम के महापौर की विफलता का प्रमाण पत्र है

रायपुर सांसद एवं नगर निगम चुनाव के संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने आज जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस निगम चुनाव में आपके बीच छोटी बहन मीनल चौबे हैं, जिन्होंने सदैव एक परिपक्व नेता होने का परिचय दिया। विपक्ष में रहकर उनके व्दारा लगातार निगम में जनता की मांग मजबूती से उठाई गई और उसका निवारण भी करवाया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी महापौर ने रायपुर नगर निगम को कबाड़ बना कर रख दिया। केंद्र से आबंटित स्मार्ट सिटी के करोड़ों के फंड का खुला बंदर बांट हम सभी ने देखा है।

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे आप सभी ने लगातार अपरिमित प्रेम और स्नेह दिया। आपने मुझे रायपुर नगर निगम में महापौर बनाया। लोकसभा से सांसद और अब दक्षिण विधानसभा से विधायक भी बनाया। आपका प्रेम साल दर साल बढ़ता रहा। मैं पुनः भाजपा के पक्ष में आपसे सहयोग और आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि रायपुर नगर निगम चुनाव में परिवर्तन की बयार चल रही है।

आज भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे की जनसंपर्क रैली भगवती चरण वॉर्ड से शुरू शहीद पंकज विक्रम वॉर्ड, अरविंद दीक्षित वॉर्ड, शहीद राजीव पाण्डेय वॉर्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वॉर्ड, स्वामी विवेकानंद वॉर्ड, ब्राह्मण पारा वॉर्ड, सुंदरलाल शर्मा वॉर्ड, भक्त माता कर्मा वॉर्ड और बाबू खूबचंद बघेल वॉर्ड में घूमीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *